कोरोना : सब्जियों के भाव में ~5 से अधिक की गिरावट
पटना : खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम सस्ते हो गये हैं. शहर के खुदरा बाजार में पिछले दो दिनों से हरी सब्जियों के दाम में पांच रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गयी है. कारोबारियों की मानें, तो परिवहन व्यवस्था बंद होने के कारण पटना व दियारा क्षेत्र से अन्य जिलों में […]
पटना : खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम सस्ते हो गये हैं. शहर के खुदरा बाजार में पिछले दो दिनों से हरी सब्जियों के दाम में पांच रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गयी है. कारोबारियों की मानें, तो परिवहन व्यवस्था बंद होने के कारण पटना व दियारा क्षेत्र से अन्य जिलों में सब्जियां नहीं जा रही है. इसके कारण किसान सस्ते कीमत पर सब्जियां बेचने को मजबूर है. साथ ही गर्मी पड़ने के कारण काफी कम समय में सब्जियां खराब हो रही हैं.
इससे भी खुदरा बाजार में भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, लाॅकडाउन की वजह से पटना की प्रमुख सब्जी मंडियों में आम लोगों की आवक कम है. इसका भी असर सब्जी बाजार पर देखने को मिल रहा है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि लाॅकडाउन समाप्त होते ही सब्जियों के दाम फिर पुराने भाव में पहुंच जायेंगे. राजधानी के खुदरा बाजार में करैला ₹20, नेनुआ ₹20, कटहल ₹40, भिंडी ₹20, बोरो ₹25, बंधा गोभी ₹10, टमाटर ₹10-₹15, खीरा ₹20, सेम ₹25 प्रति किलो तथा कच्चा केला ₹20-₹25 प्रति दर्जन बिका.