अभिमान दुखों का बड़ा कारण : स्वामी श्री राघवाचार्य
Patna News : आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में शनिवार को पटना के गांधी मैदान में नौ दिवसीय (16 से 24 नवंबर तक) श्रीरामकथा का शुभारंभ हुआ.
रविवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक होगी कथा संवाददाता, पटना आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में शनिवार को पटना के गांधी मैदान में नौ दिवसीय (16 से 24 नवंबर तक) श्रीरामकथा का शुभारंभ हुआ. श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्थिति के बीच सूबे के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि माता पटनदेवी की इस पावन भूमि पर हो रही श्रीरामकथा से सकारात्मक उर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि कथा स्थल शक्ति, भक्ति और मुक्ति के त्रिकोण पर स्थित है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को जिस रूप में भी देखेंगे, तो हमारे सामने एक आदर्श प्रस्तुत होगा. श्रीरामकथा की शुरुआत करते हुए स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अभिमान ही दुख का कारण है और इसे त्याग कर ही मनुष्य सुखी रह सकता है. स्वामी जी ने मन की शुद्धि के लिए रामकथा को श्रेष्ठ बताया. आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष, कमल नोपानी ने कहा कि समिति के स्थापना काल 1993 से अब तक के अपने तीन दशक से अधिक समय के दौरान 12 जाने-माने संतों के सत्संग कार्यक्रम का गांधी मैदान में आयोजन हो चुका है. श्रीरामचरितमानस का पाठ शुरू : सुबह नौ बजे से श्रीरामचरितमानस का पाठ भी शुरू किया गया. इसमें 61 आचार्य शामिल हुए. यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा. मुख्य यजमान संजय भालोटिया के अलावा कमल नोपानी, गणेश कुमार खेतड़ीवाल और सुशील सुन्दरका आदि शामिल हुए. कथा श्रवण के लिए निर्मल कुमार झुनझुनवाला, रामलाल खेतान, सुषमा अग्रवाल, विजय किशोरपुरिया, राजेश बजाज, संजय मोदी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है