प्रधानमंत्री ने बिहार को पिछले 10 साल में दिया निल बटे सन्नाटा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नौकरी के एजेंडे ने एनडीए को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रोड शो करने के लिए मजबूर किया है. हमने तो जॉब शो किया है. उन्होंने कहा कि मैं अकेला 140 से अधिक सभाएं कर चुका हूं,जबकि एनडीए के शीर्ष सभी नेता और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री मिल कर बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कहा कि मैं अस्वस्थ होते हुए इसलिए चुनाव प्रचार में लगा हूं कि बिहार और देश को स्वस्थ्य रखना है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप इस चुनाव में आठ-10 बार बिहार आ चुके है. एक बार भी आपने यह नहीं बताया कि विगत 10 वर्षों में आपने बिहार को क्या दिया? बिहार की सीटों में से सबसे अधिक मिलने के बाद आपने बिहार को निल बट्टे सन्नाटा दिया.राजद नेता तेजस्वी ने आरोप लगाया कि आपने जितने वादे किए थे , उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. चुनाव के वक्त आप बिहार की सड़कों पर भ्रमण करने निकल रहे हैं, लेकिन आपका बिहार के लिए क्या विजन डॉक्यूमेंट है? बिहार के विकास, आर्थिक प्रगति, नौकरी-रोजगार देने एवं पलायन रोकने का आपका क्या मॉडल है, इसका आपने अब तक एक बार भी जिक्र नहीं किया है? प्रधानमंत्री यह बताएं कि इससे बिहार और युवाओं का क्या भला होगा?
नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि वैसे भी पूरा बिहार जानता है आप यहां नकारात्मक राजनीति करने, 10 वर्ष बाद भी विपक्ष को कोसने, भला-बुरा कहने, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करने, झूठ-अफवाह और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते. बोल भी नहीं सकते. यही सत्य है, है ना प्रधानमंत्री जी?डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है