संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के एक बयान पर कहा है कि उनकी जुबान फिसल गयी. दरअसल वे बोलना चाह रहे थे कि वे बिहार की सभी 40 सीटों पर हार रहे हैं. गलती से जीतने वाली बात बोल दी. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के साथ पक्षपात किया है. सौतेला व्यवहार किया है. इसका जनता बदला लेगी.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों को ठगा है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. महागठबंधन जीत रहा है. कहा कि जनता मालिक है. वही जितायेगी. प्रधानमंत्री थोड़े ही चुनते हैं. उनके आंकड़ों का कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री बार-बार झूठ बोल रहे हैं. सारण में राजद चुनाव जीत रही है. अभी तक जितने भी सीटों पर चुनाव हुए हैं, उसमें महागठबंधन चुनाव जीत रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पक्ष में बिहार में बहुत बढ़िया माहौल है. इधर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री की तरफ से राष्ट्र से बोले गये ””राष्ट्रीय झूठ”” कुछ यू हीं हैं- उन्होंने कथित झूठ को सिलसिलेवार लिखा कि 100 दिन में काला धन आ जाएगा. पेट्रोल डीजल 30 रुपये हो जाएगा किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. इसके अलावा उन्होंने कई और झूठ गिनाये. अंत में लिखा कि इनमें से कुछ नहीं किया, सब झूठ कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है