माैसम विज्ञान विभाग के समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने की शिरकत

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी 150 वां स्थापना दिवस का मुख्य समारोह नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:44 AM

संवाददाता,पटना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी 150 वां स्थापना दिवस का मुख्य समारोह नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे. डॉ जितेंद्र सिंह, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री , प्रो सेलेस्ट सौलो, वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन की महासचिव और डॉ. एम. रविचंद्रन, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव जैसे विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे. समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण हुआ. प्रधानमंत्री ने ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किया. आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज़ जारी किया. स्मारक डाक टिकट और सिक्का का अनावरण किया. पटना में मौसम विज्ञान विभाग के स्थापना दिवस उत्सव का नेतृत्व मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख आशीष कुमार, झारखंड राज्य के पर्यावरण मूल्यांकन समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश प्रसाद भंवसिंका ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version