Patna:तख्त साहिब में आज हाजिरी लगायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हाजिरी लगायेंगे. वह सुबह 8:45 बजे तख्त साहिब पहुंचेंगे और वहां 20 मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 1:07 AM
an image

प्रतिनिधि, पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हाजिरी लगायेंगे. प्रबंधक कमेटी की ओर से इसके लिए तैयारी की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पीएम के गुरुघर के आने के समय में परिवर्तन किया गया है. पीएम सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर तख्त साहिब आयेंगे, यहां 20 मिनट रुकने के बाद नौ बजकर पांच मिनट पर प्रस्थान करेंगे. पीएम के तख्त साहिब आगमन से दरबार साहिब तक मत्था टेकने की अवधि में मिनट टू मिनट आयोजन की तैयारी की गयी है. प्रधानमंत्री का स्वागत कमेटी गुरुघर की मर्यादा के अनुकूल करेंगी.

कंगन घाट से गुरुद्वारा तक की गयी बैरिकेडिंग

पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के हाइ अलर्ट है. कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गयी है. सूत्रों की मानें, तो तख्त साहिब और उसके आसपास में नौ से अधिक दंडाधिकारी, 20 इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी, 110 दारोगा व सअनि स्तर के पदाधिकारी और 542 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सरकारी व निजी भवनों की छत पर सुरक्षाकर्मी रहेंगे. ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. तख्त साहिब आने पर अति विशिष्ट कक्ष, पार्किंग, मुख्य द्वार समेत अन्य जगहों पर तैनाती रहेगी. जल पर्षद के सहायक अभियंता ने बताया कि रूट में जलापूर्ति से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए मेकैनिकल गैंग की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version