Patna : प्रिंसिपल ने क्लास बंद कर छात्रों को पीटा, गुस्साये बच्चों ने की तोड़फोड़
दीघा के पोल्सन रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने क्लासरूम बंद कर कई छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित बच्चों ने कैंपस में लगे स्कूल वैन का शीशा तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर बच्चों के परिजन पहुंच गये और फिर घंटों बवाल हुआ.
संवाददाता, पटना: दीघा थाना क्षेत्र के पोल्सन रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने क्लास बंद कर कई छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित बच्चों ने कैंपस में लगे स्कूल वैन का शीशा तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बच्चों के परिजन पहुंच गये और फिर घंटों बवाल हुआ. मारपीट के कारण कई बच्चों को चोट आयी है. हंगामा कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल मैडम ने फीस नहीं जमा करने की बात कह छात्रों के साथ मारपीट की. इसके बाद नौवीं और दसवीं के छात्र बाहर निकल गये. छात्रों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सभी को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. मामले में स्कूल पक्ष से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन लोगों ने अपना पक्ष नहीं रखा. दीघा थानेदार ने कहा कि छात्रों ने हंगामा किया था. हालांकि, किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
छात्रों का आरोप, पहले खुद शीशा पर हाथ मार घायल हुईं और फिर की पिटाई
सिक्स बी के कुछ छात्रों ने कहा कि प्रिंसिपल मैडम पहले नौवीं और दसवीं कक्षा में गयीं. फीस जमा नहीं करने की बात कह कर बच्चों को पीटने लगीं. मैडम गुस्से में थीं और उन्होंने गुस्से में खिड़की के शीशे पर हाथ मार दिया, जिससे वे घायल भी हो गयीं. बच्चों ने कहा कि जब मैडम छठी और सातवीं कक्षा में गयीं और बच्चों की पिटाई की, तब कुछ बच्चे बाहर निकल गये और उन्होंने हंगामा किया. बच्चों ने कहा कि पिटाई से कुछ छात्रों के हाथ और शरीर के अन्य हिस्से पर जख्म भी आ गये.
परिजनों का आरोप… प्रिंसिपल मैडम करती हैं बदतमीजी, टीसी भी नहीं दी
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमलोग बच्चों को लेने आते हैं, तो कैंपस के अंदर भी आने नहीं देती हैं. कुछ पूछने पर प्रिंसिपल बदतमीजी करने लगती हैं. यही नहीं गाली भी देने का आरोप लगाया गया. वहीं, कुछ परिजनों का आरोप था कि जब हमलोग अपने बच्चे का टीसी मांगने आते हैं, तो भगा दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है