प्रधानाध्यापक की सड़क दुर्घटना में मौत
धनरूआ थाना के सेवदहा दौलता मोड़ के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार एक प्रधान शिक्षक को विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पटना–गया स्टेट हाइवे-1 स्थित धनरूआ थाना के सेवदहा दौलता मोड़ के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार एक प्रधान शिक्षक को विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सोमवार की शाम उपचार के दौरान पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उनकी मौत हो गयी. मृतक 48 वर्षीय संजय कुमार धनरूआ के छितरौली गांव के रहने वाले थे और वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेवदहा में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित थे.
सोमवार को वे संकुल संसाधन केंद्र वीर में अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन करने के बाद विद्यालय वापस लौट रहे थे. वे साथ में बाइक पर बोरे में मध्याह्न भोजन के लिए बच्चों का दाल भी ले जा रहे थे. जैसे ही दौलता मोड़ के पास पहुंचे, मसौढ़ी की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गये. बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बाद में पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, उनकी मौत की खबर से एक ओर जहां स्थानीय शिक्षकों में शोक की लहर है, वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो बाइक बरामद की है. ठोकर मारने वाला बाइक सवार भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है, लेकिन उसका फ़िलहाल कोई पता नहीं चल सका है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है