प्रधान आयकर आयुक्त समेत पांचों की रिमांड अवधि समाप्त , भेजे गये जेल
10 लाख रिश्वत मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ द्वारा पांच दिनों की रिमांड पर लिये गये प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार समेत पांच लोगों की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी.
संवाददाता,पटना 10 लाख रिश्वत मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ द्वारा पांच दिनों की रिमांड पर लिये गये प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार समेत पांच लोगों की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी.सीबीआइ ने संतोष कुमार समेत कारोबारी गुरपाल सिंह, बिचौलिया डाॅ प्रणय पूर्वे, राजीव कुमार और अशोक कुमार चौरसिया को विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में लिया. इसके बाद पांचों को बेऊर जेल भेज दिया गया. आरोपितों की तरफ से कोई बेल पेटिशन फिलहाल नहीं फाइल की गयी है. उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने रिश्वत मामले में प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को पटना से 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था,जबकि कारोबारी गुरपाल सिंह,बिचौलिया डाॅ प्रणय पूर्वे,राजीव कुमार और अशोक कुमार चौरसिया की गिरफ्तारी धनबाद से हुई थी. सभी को 28 अगस्त को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया था और कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड मुकर्रर की थी. सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सभी को सीबीआइ ने विशेष अदालत में पेश किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है