फसल कटनी का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

patna news:दानापुर. योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार ने सोमवार को किसान के खेत में पहुंचकर अगहनी फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:00 PM

दानापुर. योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार ने सोमवार को किसान के खेत में पहुंचकर अगहनी फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार दिनेश कुमार द्वारा सरारी पंचायत के उसरी खुर्द किसान विनोद कुमार के प्लाट संख्या 112 में संपादित किये जा रहे अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग कार्य का निरीक्षण किया. इस कटनी प्रयोग से 10 गुना 5 मीटर में फसल की कटनी की गयी. इस कटनी से प्राप्त अनाज का वजन 31.140 किलोग्राम प्राप्त हुआ है. फसल कटनी प्रयोग के दौरान प्रधान सचिव द्वारा अपनायी गयी विधि की भी समीक्षा की गयी. उ न्होंने निर्देश दिया कि फसल कटनी कार्य में निर्धारित विधि के अतिरिक्त गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रख जाये. निरीक्षण के मौके पर अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह, उप निदेशक महेश प्रसाद, उप निदेशक शशि प्रभा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन, राजीव पाण्डेय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जफर इकबाल, बीडीओ विभेष आनंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version