24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू में नियमावली की अवहेलना कर हुई प्राचार्यों की नियुक्ति : डॉ अरुण कुमार

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरुण कुमार ने राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को पत्र लिखा है

-अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने कुलाधिपति को लिखा पत्र संवाददाता, पटना अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरुण कुमार ने राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को पत्र लिखा है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति में नियमावली की अवहेलना कर घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कुलाधिपति के आदेश के स्पष्ट उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की है. डॉ कुमार ने कहा है कि नियमावली की कंडिका 3.2.6 में और कुलाधिपति के आदेश पत्रांक बीएसयू (स्टेच्यूट)-14/2023-647/जीएस(I), तीन मई 2024 में स्पष्ट निर्देश है कि जब तक किसी अंगीभूत कॉलेज में प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति नहीं होती तब तक उसी कॉलेज के वरीयतम शिक्षक, जो प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर रैंक के हों, को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया जाना है. नियमावली और कुलाधिपति के आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि किसी कॉलेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर रैंक के शिक्षक उपलब्ध नहीं हों, तब ही बाहर के किसी कॉलेज के किसी शिक्षक को प्रभार देना है. डॉ कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में इस नियमावली और कुलाधिपति के आदेश का पालन न करते हुए मालतीधारी कॉलेज नौबतपुर, एसयू कॉलेज हिलसा, बीएस कॉलेज दानापुर सहित कई अन्य कॉलेजों में बाहर के शिक्षकों को प्रभार दे दिया गया है. मालतीधारी कॉलेज नौबतपुर में बीडी कॉलेज में पदस्थापित डॉ सीता सिन्हा को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर दिया गया है, जबकि उस कॉलेज में वरीयतम शिक्षक के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर स्थायी तौर पर नियुक्त हैं. वहीं, इस मामले कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने नियमों के अनुसार प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों को किसी भी कॉलेज में स्थानांतरित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें