Patna News: हथकड़ी छुड़ाकर गंगा में कूदा कैदी, डूबने लगा चौकीदार तो सिपाही ने भी लगायी छलांग

Patna News: पटना में एक कैदी हथकड़ी छुड़ाकर गंगा में कूद गया. जिसे पकड़ने के लिए दो पुलिसकर्मी गंगा में कूदे. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2025 8:45 AM

Patna News: पटना के बाढ़ में शराब पीने के मामले में गिरफ्तार एक बंदी पेशी में कोर्ट ले जाने के दौरान रास्ते में ही गंगा नदी में कूदकर भागने लगा. हथकड़ी सरकार उसने पूरी तैयारी के साथ इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन उसे पकड़ने के लिए एक चौकीदार ने भी लगे हाथ छलांग लगा दी. चौकीदार को उसकी ये गलती भारी पड़ने लगी. वो डूबने लगा. लेकिन किसी तरह बच गया. उसके बाद एक सिपाही भी गंगा में कूदा. नदी के अंदर ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. हालांकि बंदी तब पकड़ा गया. जानिए पूरा मामला…

गंगा में कूद गया बंदी, पकड़ने गया चौकीदार डूबने लगा

अलखनाथ रोड में एक्साइज एक्ट में शराब पीने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसे जब पेशी के लिए शनिवार की शाम को कोर्ट लेकर पुलिस वाले जा रहे थे तो उसने हथकड़ी को सरका लिया और गंगा नदी में कूद गया. उसे पकड़ने के लिए साथ मौजूद एक चौकीदार भी लगे हाथ गंगा में कूदा लेकिन चौकीदार डूबने लगा. किसी तरह किनारे लगकर उसने अपनी जान बचाई. जब चौकीदार की ये हालत एक सिपाही सुनील कुमार ने देखी तो बंदी को पकड़ने के लिए फिर उसने छलांग लगा दी. नदी में बंदी आगे तैर रहा था जबकि उसका पीछा सिपाही कर रहा था.

ALSO READ: Video: ‘डीएम सर आए, रूम बंद किए और जबरन…’ जानिए मुंगेर में महिला DPO की क्यों बिगड़ी तबीयत?

एक सिपाही कूदा और उसने धर दबोचा

हालांकि दूसरे किनारे पर जैसे ही बंदी पानी से बाहर निकला, उसे सिपाही ने धर दबोचा. सिपाही ने जान पर खेलकर उसे फिर से पकड़ लिया. बंदी को कोर्ट लाया गया और दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया. बंदी अजय कुमार ने बताया कि वो भागकर अपने घर जाने की कोशिश कर रहा था. मौका हाथ लगते ही वो गंगा में कूद गया.

शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि अजय कुमार पर शराब पीकर पत्नी और बहू के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए पुलिसकर्मी पैदल लेकर जा रहे थे. अजय मरांची का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version