25 जून तक सरकार के पास आ जायेगा प्राइवेट हेलीकॉप्टर
राज्य सरकार वीवीआइपी फ्लाइंग के लिए डबल इंजनवाला प्राइवेट हेलीकॉप्टर लेने जा रही है. इसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
संवाददाता,पटना
राज्य सरकार वीवीआइपी फ्लाइंग के लिए डबल इंजनवाला प्राइवेट हेलीकॉप्टर लेने जा रही है. इसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सब कुछ ठीक रहा तो 25 जून तक स्टेट हैंगर में राज्य सरकार का प्राइवेट हेलीकॉप्टर उपलब्ध हो जायेगा. यह हेलीकॉप्टर नौ या 10 सीटर होगा. इसका लीज समय पांच साल तक के लिए होगा. राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञापन और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसकी तकनीकी बिड 31 मई को खोल दी गयी है. इसके साथ ही पांच जून को बिड करनेवाले संगठनों को प्रेजेंटेशन का मौका दिया गया था. अब 11 जून को इसका वित्तीय टेंडर खुलेगा और 18 जून तक योग्य कंपनी को टेंडर दे दिया जायेगा. कंपनी को यह जिम्मेदारी होगी की वह 25 जून को स्टेट हैंगर में दो इंजनवाले और निर्धारित क्षमता के हेलीकॉप्टर की तैनाती कर दे. कैबिनेट सचिवालय विभाग के एविएशन निदेशालय द्वारा संशोधित टेंडर 24 मई को जारी किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है