24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में बने केंद्र में निजी स्कूल के बच्चे भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड

जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

संवाददाता, पटना

जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड बनाने के बाद सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों का डिटेल शिक्षा विभाग के यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करना है. पोर्टल पर बच्चों का डिटेल अपलोड करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने आधार कार्ड बनाने के लिए पटना जिले में 46 केंद्र का चयन किया है. इनमें से 37 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों में बने केंद्रों पर कक्षा एक से 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से यू-डायस पोर्टल पर भी सभी बच्चों का आधार सूचीबद्ध अनिवार्य कर दिया गया है. नया आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क विद्यार्थियों नहीं देना होगा.

जिले के इन केंद्रों पर बन रहा आधार कार्ड

प्रखंड- स्कूल

अथमलगोला- एसएफएस हायर सेकेंडरी स्कूल

बख्तियारपुर- श्री गणेश हाइ स्कूल, मंजु सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल

बेलछी- एमआरएनपी हाइ स्कूल

बिहटा- टीपी हाइ स्कूल

बिक्रम- मदनधारी बालिका हाइ स्कूल, प्रवति हाइ स्कूल

दानापुर- बलदेव इंटर स्कूल, जनकधारी हाइ स्कूल

दनियावां- दनियावां हाइ स्कूल

धनरुआ- राज्यकीयकृत हाइ स्कूल

फतुहा- सीनियर सेकेंडरी स्कूल

घोसवारी- एलएन सीताराम हाइ स्कूल

खुशरुपुर- महादेव हाइ स्कूल

मनेर- इंद्र सिंह हाइ स्कूल, मनेर हाइ स्कूल

नौबतपुर- गर्वनमेंट त्रिभुवन हाई स्कूल, अमरापुरा हाइ स्कूल

पालिगंज- प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, पालीगंज हाइ स्कूल

पंडारक- पुणयार्क विद्या मंदिर

पटना सदर- पीएन एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल, चिड़ैयाटांड हाई स्कूल, नारायणी कन्या, बीएन कालिजियेट इंटर स्कूल, कमला नेहरु गर्ल्स हाइ स्कूल

पुनपन- शहीद रामानंद सिंह राम गोविंद हाइ स्कूल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें