पार्ट टाइम जॉब के नाम पर निजी शिक्षक से 1.37 लाख रुपये की ठगी

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर शातिर ने एक निजी शिक्षक से 1.37 लाख रुपये की ठगी कर ली है. वहीं, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर शातिरों ने 13 लोगों से 60 लाख रुपये ठग लिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:31 AM
an image

संवाददाता, पटना : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर शातिर ने निजी शिक्षक से 1.37 लाख रुपये की ठगी कर ली है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट निवासी प्रमोद कुमार ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि एक अंजान नंबर से मैसेज आया था. मैसेज में पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया गया था. एक नंबर दिया गया था, जिस पर कॉल करने के बाद एक शख्स ने घर बैठे यू-ट्यूब पर लाइक सब्सक्राइब और शेयर कर पैसा कमाने के बारे में बताया था. एक दिन में एक हजार से 1500 रुपये तक की कमाई का प्रलोभन दिया. शातिर के इसी बात में प्रमोद फंस गये और उनके बतायेनुसार रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पहले 500 रुपये ट्रांसफर कर दिया.

आइडी बनाने के लिए भेजा लिंक, फिर निकल गये रुपये :

शातिर ने रजिस्ट्रेशन फीस खाते में डलवाने के बाद प्रमोद को एक आइडी बनाने के लिए लिंक भेजा. प्रमोद ने लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी भरी और शातिर के बतायेनुसार काम करने लगा. बातों ही बातों में प्रमोद के मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आया. जब मैसेज खोला तो देखा कि 9 बार में खाते से 1.37 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस बारे में जैसे ही उसने शातिर से पूछा तो उसने मोबाइल कट कर स्वीच ऑफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित युवक ने तुरंत इस बात की शिकायत बैंक और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर की.

ट्रे़डिंग के नाम पर 13 लोगों से 60 लाख ठगे

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर शातिरों ने 13 लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में सभी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रामकृष्ण नगर के निशी प्रभाकर को शातिरों ने ट्रेडिंग करने का 45 दिनों तक क्लास दिया. जूम एप पर पीपीटी प्रजेंटेशन दिखाया और इसके बाद उनसे 7.20 लाख की ठगी कर ली.

इसी तरह शातिरों ने बोरिंग रोड आनंदपुरी के रहने वाले कुमार प्रणव को ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 15 लाख की ठगी कर ली. कंकड़बाग में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी विपिन कुमार ने अपने फेसबुक पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा. उन्होंने उस पर लिखे नंबर पर संपर्क किया. इसके बाद एक युवती ने उनसे बात की. एक दो दिनों की बात के बाद युवती ने उन्हें एक एप इंस्टॉल करवाया. उसी एप पर पांच दिनों तक विपिन को ऑनलाइन ट्रेडिंग का क्लास दिया गया. इसके बाद 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. इसी तरह शातिरों ने सुल्तानगंज के रहने वाले हशमत अब्बासी से 6.16 लाख, पटेल नगर के प्रेम सिंह से 59 हजार 300, बहादुरपुर के प्रशांत मेहता से 3 लाख 5 हजार 500 रुपए ठग लिये. सुल्तानगंज के शहनवाज अंसारी से 1.10 लाख समेत अन्य से ठगी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version