16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में मध्य स्तर पर प्रियंका व माध्यमिक स्तर पर अंजली रहीं प्रथम

शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में बुधवार को बिहार राज्य विज्ञान संगोष्ठी 2024 का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में बुधवार को बिहार राज्य विज्ञान संगोष्ठी 2024 का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में प्रदेश के पटना, पूर्णिया, तिरहुत, दरभंगा, मुंगेर, मगध, भागलपुर सारण व कोसी प्रमंडल की टीमों ने भाग लिया. मध्य स्तर का विषय ‘स्मार्टफोन : संभावनाएं और चुनौतियां’ व माध्यमिक स्तर के लिए विषय ‘कृत्रिम बुद्धिमता : संभाव्यता एवं सरोकार’ प्रमंडलीय स्तर से चुने गये मध्य एवं माध्यमिक स्तर के कुल 23 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार चौधरी ने भूविज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमता के संबंध को जोड़ा और कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता को संतुलित रूप में उपयोग करने पर हमारा भविष्य बेहतर होगा. वहीं, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक रश्मि कोमल, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक कृष्णेंदु चौधरी ने भी अपनी बातें रखीं. जबकि, निर्णायक मंडली के रूप में साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो नवीन कुमार निश्चल, भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के डॉ मो तनवीर उद्दीन हैदर थे.

विज्ञान संगोष्ठी के विजेताओं की सूची

मध्य स्तर पर

प्रथम पुरस्कार : प्रियंका गर्ग, कक्षा 7, मध्य विद्यालय मोखराम, दरभंगा प्रमंडल

द्वितीय पुरस्कार : प्रियांशु राज, कक्षा 7, मध्य विद्यालय कोढ़ौली, पूर्णिया प्रमंडल

तृतीय पुरस्कार : आदर्श कुमार, कक्षा 7, कन्या मध्य विद्यालय, सारण प्रमंडल

माध्यमिक स्तर पर

प्रथम पुरस्कार : अंजली कुमारी, कक्षा 9, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्णिया प्रमंडल

द्वितीय पुरस्कार : एंजल कुमारी, कक्षा 9, प्रभात तारा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुजफ्फरपुर प्रमंडल

तृतीय पुरस्कार : आकांश कुमार, कक्षा 8, कन्या मध्य विद्यालय, सारण प्रमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें