प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन का इंतेजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ गई है. PKL का नौवां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पहले हाफ का शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस वर्ष के मैच का आयोजन बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में होगा. दर्शक इन मैच का लुत्फ सीधे स्टेडियम से ले सकेंगे. इस बार PKL में दर्शकों को तीन बार की चैंपियन टीम पटना पायरेट्स से काफी उम्मीदें हैं.
PKL नौवें सीजन के लिए पटना पायरेट्स (Patna Pirates) की कमान राइट-कवर डिफेंडर नीरज कुमार को सौंपी गई है. हरियाणा के रहने वाले नीरज वर्तमान पीढ़ी के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. आर्मी मैन नीरज ने सीजन सात में पटना पायरेट्स के साथ डेब्यू किया था. वह एक दशक से अधिक वक्त से कबड्डी खेल रहे हैं. नीरज ने आर्मी के लिए भी कबड्डी मैच खेला है. वहीं कोच रवि शेट्टी अपने अनुभाव से टीम को बेहतर ट्रेनिंग देंगे.
Also Read: क्रिकेट की समझ रखते हैं तो आप भी हो सकते हैं मालामाल, भोजपुर के सौरभ ने फैंटेसी क्रिकेट से जीता एक करोड़
पटना पायरेट्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम में से एक है. इस टीम ने अब तक तीन बार सीजन 3, 4 और 5 में खिताब जीता है. इतना ही नहीं पटना पायरेट्स सीजन सात में प्ले ऑफ में पहुंची थी टी सीजन आठ में टीम उप विजेता रही. अब इस बार नीरज की कप्तानी में टीम चौथी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पटना पायरेट्स के अलावे जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी ने एक एक बार खिताबी जीत दर्ज की है
🚨 ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟙 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 🚨
📍 Shree Kanteerava Indoor Stadium, Bengaluru
📍 Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune pic.twitter.com/4Mne3j2lgV— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 21, 2022
प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के लिए फिलहाल 66 मैचों के शेड्यूल का ऐलान हुआ है. वहीं बचे हुए मैच के शेड्यूल का ऐलान अक्टूबर में किया जाएगा. इस बार 7 से 27 अक्टूबर तक का मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा तो वहीं 28 अक्टूबर से पुणे लेग की शुरुआत होगी. इस बार शुक्रवार और शनिवार को तीन-तीन मैच खेलें जाएंगे.