गणित और विज्ञान के माध्यम से जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान संभव है

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना में आइक्यूएसी और गणित विभाग की ओर से शुक्रवार को ‘पोरस मीडिया प्रक्रिया और अप्लाइड मैथमेटिक्स’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:47 PM

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना में आइक्यूएसी और गणित विभाग की ओर से शुक्रवार को ‘पोरस मीडिया प्रक्रिया और अप्लाइड मैथमेटिक्स’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता वर्जन विश्वविद्यालय, नॉर्वे में गणित के प्रो कुंदन कुमार ने बताया कि इसकी उपयोगिता भूजल प्रवाह और तेल निकालने की प्रक्रिया, फिल्ट्रेशन सिस्टम, दवा निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण, प्रदूषण नियंत्रण और मिट्टी संरक्षण, शरीर में दवाओं के अवशोषण और ऊत्तक निर्माण में होता है. प्राचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने अपने संबोधन में कहा कि गणित और विज्ञान के माध्यम से जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान संभव है. गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि अप्लाइड मैथमेटिक्स का उपयोग कई व्यावहारिक समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है. कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के डॉ शंभू शरण ने किया. इस अवसर पर प्रो संतोष कुमार, डॉ मुकेश कुमार मधुकर, डॉ एम जेड आलम सहित महाविद्यालय के कई शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version