कैंपस : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में शिक्षकों को हुई परेशानी, कई प्रश्नों का नहीं दे सके जवाब
शिक्षकों के लिए शुक्रवार से दूसरी सक्षमता परीक्षा शहर के 42 केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी.
संवाददाता, पटना शिक्षकों के लिए शुक्रवार से दूसरी सक्षमता परीक्षा शहर के 42 केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी. दो पालियों में आयोजित हुई सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों ने बताया कि अधिकतर सवाल मॉडरेट लेवल के पूछे गये. अनीसाबाद स्थित एक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर से परीक्षा देकर लौटते शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षण नहीं मिलने की वजह से ऑनलाइन जवाब सेलेक्ट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शिक्षक नमिश ने बताया कि कई सवालों के जवाब आते हुए भी सेलेक्ट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में डिफरेंटली एबल्ड शिक्षकों को 45 मिनट अधिक समय दिया गया. 26 अगस्त तक चलने वाली सक्षमता परीक्षा में जिले से कुल 3,439 शिक्षक शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है