Patna : उद्यमियों की समस्याएं होंगी दूर : मंत्री

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में बुधवार को पहला उद्यमी संवाद आयोजित किया गया. इसमें उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि उद्यमियों ने जो समस्याएं बतायी हैं, उनके निराकरण के लिए प्रयास करूंगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:50 AM

संवाददाता, पटना : पहला उद्यमी संवाद बुधवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन के प्रांगण में आयोजित किया गया. इसमें 150 से अधिक उद्यमी शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं के साथ-साथ उनके सुझावों को समझना और जानना था. उद्यमियों ने इस मौके पर जो समस्याएं और सुझाव रखे, वे मुख्य रूप से बियाडा की आधारभूत संरचना, यथा सड़क, नाली, सुरक्षा, जलजमाव से संबंधित थे. इसके साथ ही उद्यमियों ने बियाडा द्वारा पिछले दिनों बड़ी संख्या में भूमि आवंटन रद्द किये जाने, एक्जिट पॉलिसी को व्यावहारिक और निरंतर जारी रखे जाने की प्रकृति का निर्धारण करने, बियाडा द्वारा लगाये जा रहे सुविधा शुल्क का अव्यावहारिक होने जैसी बातें रखी गयीं. इस पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने आश्वासन दिया गया कि बियाडा के विषय पर वह अलग से उद्यमियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाले जाने का प्रयास करेंगे. वहीं कई उद्यमियों ने बिजली से संबंधित समस्याओं को जिक्र किया.इसके अलावा सरकार की खरीद अधिमानता नीति का सही ढंग से पालन नहीं होने से स्थानीय उद्योगों को सरकार की खरीदारी में उचित भागीदारी नहीं मिलने का मुद्दा उठा. साथ ही स्टार्टअप की भी समस्या बैठक में रखी गयी. उद्योग मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप से जुड़े विषय पर वह अलग से स्टार्टअप ग्रुप के साथ बैठक कर उनकी समस्या को समझना और समाधान निकाले का प्रयास होगा. मंत्री ने ध्यानपूर्वक समस्याओं को सुना और नोट किया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका प्रयास रहेगा कि उद्यमियों ने जो समस्याएं बतायी हैं, उनका निराकरण हो. साथ ही मंत्री ने बीआइए को सुझाव दिया कि उद्यमियों को पहले से इकट्ठा कर विषयवार अलग-अलग करके उसकी जानकारी अग्रिम में उन्हें उपलब्ध करा दे, तो उनके निराकरण में ज्यादा सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version