सायंस कॉलेज के विद्यार्थी रहे प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने संभाला प्राचार्य का पदभार

सायंस कॉलेज पटना के नये प्राचार्य प्रो अतुल आदित्य पांडे बनाये गये हैं. नये प्राचार्य के रूप में गुरुवार को अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:30 PM

संवाददाता, पटना सायंस कॉलेज पटना के नये प्राचार्य प्रो अतुल आदित्य पांडे बनाये गये हैं. नये प्राचार्य के रूप में गुरुवार को अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया. प्रो अतुल आदित्य पांडे पटना सायंस कॉलेज के ही पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं व वर्तमान में पीयू के भूगर्भशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक हैं. वे वर्ष 1980 से 1988 के बीच में पटना सायंस कॉलेज तथा पटना यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी रहे हैं. प्रो पांडेय 1992 में शिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय सेवा से पीयू में योगदान दिया. पीयू के छात्र रहते हुए प्रो अतुल आदित्य पांडे कॉलेज की छात्र गतिविधियों एथलेटिक क्लब, स्टूडेंट डिबेट समिति, नाट्य कला परिषद इत्यादि में अपना सक्रिय योगदान दिया था. प्रो अतुल आदित्य पांडे पटना सायंस कॉलेज और पीयू जियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में मालवीय मिशन ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं. छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, अनुशासक प्रो मनोज कुमार, पूर्व विधान पार्षद प्रो रामबली चंद्रवंशी, प्राक् प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ वाल्मिकी राम, भौतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ शंकर कुमार, सांख्यिकी विभागध्यक्ष अमित कुमार, केमिस्ट्री अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार, जंतु विज्ञान, विभाग के अध्यक्ष प्रो महबूब हसन, डॉ इंद्र नारायण सिंह, प्रो सरफुद्दीन, डॉ जीबी चांद समेत कई शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version