कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रिंसिपल प्रो इंद्रजीत इंडोनेशिया में प्रस्तुत करेंगे शोधपत्र

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन कॉलेज प्रिंसिपल्स और उदायना यूनिवर्सिटी बाली इंडोनेशिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:28 PM
an image

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के प्रिंसिपल प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय इंडोनेशिया के बाली में सात-आठ फरवरी को आयोजित एसोसिएशन ऑफ इंडियन कॉलेज प्रिंसिपल्स के 27वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को पटना से इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना हो गये. दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन कॉलेज प्रिंसिपल्स और उदायना यूनिवर्सिटी बाली इंडोनेशिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो राय एक्सिलेंस इन हायर एजुकेशन : लीडिंग विद विजन एंड इंपैक्ट विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इंडोनेशिया के उदायना यूनिवर्सिटी, बाली द्वारा आयोजित किया गया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के लिए यह गर्व की बात है कि प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय इंडोनेशिया के बाली में अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑफ कॉमर्स के शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किये जाने पर उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version