प्रो संजय कर्मचारी संघ के संरक्षक और विश्वजीत बने संयोजक

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक की गयी थी.

By AJAY KUMAR | April 6, 2025 2:48 AM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक की गयी थी. बैठक में सात से 9 अप्रैल तक कुलपति के समक्ष धरना प्रदर्शन की बात कही गयी. कर्मचारी संघ के सदस्य अपनी मांगों की पूर्ति के लिए दोपहर तीन बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारी संघ की ओर कहा गया कि 12 दिसंबर 2024 को कुलपति और राज्यपाल के बीच हुए समझौते का पालन नहीं करने और वादखिलाफी के विरोध में आंदोलन शुरू करने की बात कही. इसके साथ ही बैठक में कर्मचारी संघ के नये संरक्षक के रूप में बिहार परिषद के सदस्य प्रो संजय कुमार सिंह का चयन किया है. वहीं एआइएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार संघ के संयोजक के रूप में चयन किया है. कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने बताया कि संघ के संरक्षक और संयोजक को कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई देते हुए इस जिम्मेदारी को अपनाने के लिए आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है