कैंपस : इ-शिक्षा पोर्टल पर कल तक अपलोड करना होगा छात्रों का प्रोफाइल, आधार नंबर देना अनिवार्य

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अब तक नामांकित बच्चों का प्रोफाइल 15 अप्रैल तक इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 7:45 PM

संवाददाता, पटना

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अब तक नामांकित बच्चों का प्रोफाइल 15 अप्रैल तक इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का फ्रेश प्रोफाइल इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना है. छात्रों के प्रोफाइल में बच्चों का आधार नंबर देना अनिवार्य है. जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है, उनका आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी. प्रधानाध्यापक अपने प्रखंड में बच्चों के लिए बनाये गये आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि अब तक नामांकित हुए छात्रों का शत प्रतिशत प्रोफाइल हर हाल में 15 अप्रैल तक इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे. सारा कार्य प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर की देखरेख में निष्पादित किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंड मैनेजर व चयनित कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक को मास्टर ट्रेनर के रूप प्रशिक्षण दिया जा चुका है. ये मास्टर ट्रेनर सभी विद्यालयाें में जाकर प्रधानाध्यापक और शिक्षक को प्रशिक्षण देंगे, ताकि छात्रों का प्रोफाइल इ-शिक्षा पोर्टल अपलोड करने में परेशानी न हो.

जिन स्कूलों में सिस्टम नहीं, वे पास के विद्यालय से लेंगे मदद

विद्यालयों को प्रत्येक कक्षा, सेक्शन, नामांकित विद्यार्थियों की संख्या अपलोड करना है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि जिन विद्यालयों के पास अपना कंप्यूटर सिस्टम या आइसीटी लैब है वे अपने बच्चों का प्रोफाइल अपलोड करेंगे और जिनके पास ये सभी साधन नहीं हैं, वे नजदीक के विद्यालय के सहयोग लेंगे, जिनके पास आइसीटी लैब की व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version