श्रीअरविंद महिला कॉलेज में भारतीय संस्कृति और नारी सशक्तीकरण पर कार्यक्रम

प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहकर ही अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:10 PM
an image

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में आइक्यूएसी, भूगोल विभाग और विश्वमांगल्य छात्र सभा, नागपुर के संयुक्त सहयोग से भारतीय संस्कृति और नारी सशक्तीकरण विषय के मुद्दों पर छात्राओं के साथ वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहकर ही अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं. वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रुति देशपांडे (काशी प्रांत संगठन मंत्री, विश्वमांगल्य छात्र सभा) ने कहा कि हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय पहचान ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. भारत सदैव से विश्वगुरु रहा है और हमारी इस छवि को बनाये रखने की जिम्मेदारी हम युवाओं की है. हम अपने ही मूल्यों से विमुख हो पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण कर रहे हैं, जबकि आधे से ज्यादा पश्चिमी देश हमारी संस्कृति के अनुगामी हैं. इस वार्ता के दौरान अंग्रेजी विभाग की प्रो सरिता सिन्हा व राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ राजीव शंकर सिन्हा ने भी छात्राओं के मध्य अपने विचार रखे. कार्यक्रम में छात्राओं सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे. मंच संचालन भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ अंगद यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो अंजलि प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version