– भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई एनडीए दलों की बैठक संवाददाता, पटना. महज पांच दिनों के भीतर एनडीए दलों की दूसरी बैठक मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई. इस बैठक में भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, रालोमो और हम सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष सहित इन दलों के संगठन से जुड़े नेताओं ने भाग लिया. बैठक में 15 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विशेष चर्चा हुई. बैठक में आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता एवं आपसी समन्वय के लिए सभी पांच दलों से एक-एक प्रदेश कार्यक्रम संयोजक की भी घोषणा की गयी. इसमें जदयू से प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह, भाजपा से प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, लोजपा रामविलास से प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख सुरेंद्र विवेक, हम सेक्युलर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजेश रंजन एवं रालोमो से प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह चंद्रवंशी को संयोजक मनोनीत किया गया. नेताओं ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिशन-225 को लक्ष्य तक पहुंचाने को लेकर ठोस रणनीति बनायी गयी एवं बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन की चट्टानी एकता को कायम रखने पर भी विशेष जोर दिया गया. उक्त बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, हम सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी शामिल हुए. इनके अतिरिक्त मुख्य रूप से जदयू विधान पार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, भाजपा के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित एनडीए के कई वरीय नेताओं की मौजूदगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है