वक्फ पर राय लेने आ रही जेपीसी का कार्यक्रम स्थगित

वक्फ विधेयक पर बिहार और पटना की जनता, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की राय जानने 12 नवंबर एवं 13 नवंबर को पटना आने वाली संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) का कार्यक्रम तत्काल स्थगित हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:19 AM
an image

पटना. वक्फ विधेयक पर बिहार और पटना की जनता, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की राय जानने 12 नवंबर एवं 13 नवंबर को पटना आने वाली संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) का कार्यक्रम तत्काल स्थगित हो गया है. राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने लोकसभा की सचिव स्वाति महवार के हवाले यह जानकारी दी. बिहार और पटना के 25 से ज्यादा हिंदूवादी संगठनों ने वक्फ बॉर्डर पर अपनी राय रखने के लिए लोकसभा के सचिव स्वाति महवार एवं जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से आग्रह किया था. इन संगठनों को जेपीसी में अपनी राय रखने की स्वीकृति मिल भी गयी थी. मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने जेपीसी अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल से पटना का कार्यक्रम जल्द बनाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version