कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में पोस्टर के जरिये बताया मां के दूध का महत्व
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गंगा देवी महिला कॉलेज की ओर से पोस्टर मेकिंग और क्विज का आयोजन सोमवार को किया गया
संवाददाता, पटना
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गंगा देवी महिला कॉलेज की ओर से पोस्टर मेकिंग और क्विज का आयोजन सोमवार को किया गया. इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्तनपान के महत्व को समझाते हुए लोगों को जागरूक किया. पोस्टर के जरिये मां के दूध के महत्व को बताने के लिए अपनी भावनाओं को कैनवस पर उकेरा. वहीं क्विज के जरिये भी छात्राओं को जागरूक किया गया. इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष व कॉलेज की बर्सर डॉ सजला शिल्पी ने छात्राओं को स्तनपान कराने के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए सही तरीके से भी अवगत कराया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कॉलेज की अनुष्का कुमारी, जाह्नवी कुमारी और आतिया मोइन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं क्विज में अस्मिता कुमारी, शुभ राजलक्ष्मी और आयुषी कुमारी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की डॉ विद्या ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है