व्यापार के बदलते स्वरूप से कराया अवगत, इ-कॉमर्स की बतायी विशेषता

पटना वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स विभाग की ओर से सोमवार को इंटरनेशनल कॉमर्स डे के उपलक्ष्य में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 8:56 PM

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स विभाग की ओर से सोमवार को इंटरनेशनल कॉमर्स डे के उपलक्ष्य में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर छात्राओं को वैश्विक स्तर पर व्यापार के क्षेत्र में हो रहे बदलाव से अवगत कराया गया. छात्राओं को विभिन्न देशों के साथ व्यापार सेवाओं और सूचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही आर्थिक विकास, संस्कृति और वैश्विक सहयोग का व्यापार में क्या महत्व है, इसकी भी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बीकॉम और बीबीए की छात्राएं मौजूद रहीं. मौके पर विभाग की अध्यक्ष डॉ सोफिया फातिमा ने बदलते व्यापार के स्वरूप में इ-कॉमर्स की उपयोगिता और इसके फायदे से भी छात्राओं को अवगत कराया. इस अवसर पर आयोजित पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम की श्रेया सिंह, फायजा मोनव्वर और रितु कुमारी रहीं. मौके पर विभाग के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version