कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ कार्यक्रम

पटना वीमेंस कॉलेज में एनएसएस, जूलॉजी और ज्योग्राफी विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 7:57 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में एनएसएस, जूलॉजी और ज्योग्राफी विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्पीच कंपीटीशन, स्लोगन राइटिंग कंपीटीशन और इंटर क्लास डिबेट का आयोजन किया गया. एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) ने भारत की युवा जनसंख्या देश के लिए एक संपत्ति है विषय पर मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. जूरी सदस्यों में डॉ शाहला रेहाना, डॉ प्रभात झा थे. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की कुल आठ छात्राओं ने भाग लिया और 56 एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. समाजशास्त्र से अलीशा वर्मा पहले स्थान पर, हिंदी से शालिनी सिंह दूसरे स्थान पर और राजनीति विज्ञान से आयुषी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. भूगोल विभाग की ओर से इंटर क्लास वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का विषय जनसंख्या वृद्धि के प्रबंधन में शिक्षा की भूमिका: प्रभावी या अतिरंजित था. इस कार्यक्रम में सेमेस्टर तीसरे और पांचवें की कुल 17 छात्राओं ने भाग लिया और संबंधित मुद्दे के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये. जूरी सदस्यों में मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ नूपुर सिन्हा, अंग्रेजी विभाग की डॉ अपूर्वा पॉल और भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार थे. कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ अमृता चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया. जूलॉजी विभाग के इको टास्क फोर्स की ओर से स्लोगन राइटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. विभिन्न 144 छात्राओं ने अलग-अलग समूहों में भाग लिया. जूरी में डॉ सपना कुमारी, डॉ नीतू और राजीव रंजन थे. विजेताओं के नामों की घोषणा विभागाध्यक्ष डॉ शोभा श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version