कैंपस : शिक्षक दिवस के पूर्व छात्राओं ने मनोरम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस के पूर्व छात्राओं की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस के पूर्व छात्राओं की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां के साथ सभी शिक्षकों की ओर से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा में अद्वितीय योगदान को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य और नाट्य प्रस्तुति दी. शिक्षकों के लिए रोमांचक खेलों का भी आयोजन किया गया. प्राचार्या ने कहा कि शिक्षक ही एक सशक्त समाज का स्तंभ होता है. हर किसी की जिंदगी में उनके किसी न किसी शिक्षक का योगदान अहम होता है. आप आने वाले भविष्य में शिक्षिका बनेंगी और आपके मार्गदर्शन से कई बच्चों का जीवन संवरेगा. उन्होंने सभी छात्राओं को कलम वितरित करते हुए उन्हें अपने शिक्षक बनने के कर्तव्यों का स्मरण कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है