बिहार में बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति को मिली सराहना

ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:49 AM

संवाददाता, पटना ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हुई है.बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन द्वारा होटल ताज में आयोजित फोरम ऑफ रेग्यूलेटर्स ऑफ इस्टर्न स्टेट (एफओआरएनएस) की बैठक में बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी दी. बैठक में श्री पाल को बिहार द्वारा ऊर्जा प्रक्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के विषय में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार ने ऊर्जा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की है. श्री पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर गांव, हर टोले में बिजली पहुंचाने के साथ साथ राज्य में ‘हर घर बिजली’ पहुंचाने का निश्चय किया. उसकी सफलता ने पूरे देश में बिहार रोल मॉडल बना और केंद्र सरकार ने इस आधार पर सौभाग्य योजना को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया. ग्रिड उपकरणों की संख्या पिछले वर्षों में 45 से बढ़कर 168 हो गयी. बताया कि राज्य में बिजली की अधिकतम मांग हजार मेगावाट से बढ़कर 8005 मेगावाट हो गयी है. प्रति वर्ष ऊर्जा की खपत भी 70 यूनिट बढ़कर 363 यूनिट हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version