सीबीएसइ- 14 फरवरी तक आर्ट इंटिग्रेटेड प्रोजेक्ट कला सेतु पोर्टल पर करना होगा जमा
सीबीएसइ की ओर से राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आर्ट इंटिग्रेटेड वर्क प्रोजेक्ट ऑनलाइन जमा लिया जाता है
संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आर्ट इंटिग्रेटेड वर्क प्रोजेक्ट ऑनलाइन जमा लिया जाता है. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने लिए आर्ट इंटिग्रेटेड प्रोजेक्ट मांगा जाता है. बोर्ड की ओर से आर्ट इंटिग्रेटेड प्रोजेक्ट डिटेल स्कूलों को 14 फरवरी तक कला सेतु पोर्टल पर जमा करने का निर्देश दिया गया है. बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आर्ट इंटिग्रेडेड प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. हर विद्यार्थियों को कम से कम एक आर्ट इंटिग्रेडेट प्रोजेक्ट वर्क लेना होगा. इस प्रोजेक्ट वर्क को शुरू करने के पीछे विद्यार्थियों को देश की संस्कृति से रूबरू कराना है. इसमें विद्यार्थी को किसी भी एक विषय पर अपनी प्रस्तुति तैयार करनी होगी. इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनाये जायेंगे. एक ग्रुप में चार से पांच सदस्य हो सकते हैं. विभिन्न राज्यों से ग्रुप को जोड़ा जायेगा इस योजना में एक राज्य को दूसरे राज्य की संस्कृति के बारे में बताना होगा और प्रोजेक्ट वर्क तैयार करना होगा. इसके साथ ही राज्यों को विभिन्न राज्यों से जोड़ा जायेगा. इसमें विद्यार्थियों को वहां की कला-संस्कृति का डिटेल देना होगा. इसके साथ ही राज्यों की संस्कृति की खासियत व उसके महत्व को समझाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है