वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ का प्रमोशन पटना में करना मेरे लिए बेहद खास : संचिता बसु
शहर के एन कॉलेज सभागार में शुक्रवार को वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के स्टार कास्ट संचिता बसु और धवल ठाकुर के प्रमोशन के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना शहर के एन कॉलेज सभागार में शुक्रवार को वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के स्टार कास्ट संचिता बसु और धवल ठाकुर के प्रमोशन के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और युवा वर्ग उपस्थित हुए, जिन्होंने कलाकारों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर रील्स बनाईं. इस मौके पर संचिता बसु ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि हिंदी इंडस्ट्री में काम करने का सपना हमेशा से उनका था और अब उन्हें यह अवसर मिला है. वेब सीरीज में वह ‘शानविका’ नामक एक दबंग लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक लड़के से प्यार करती है. उन्होंने कहा, यह भूमिका मेरे लिए काफी दिलचस्प रही और दर्शकों को यह किरदार जरूर पसंद आयेगा. संचिता ने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्होंने बाइक चलाना भी सीखा, जो कि उनके लिए एक नयी चुनौती थी. अपने गृह राज्य में आकर ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ का प्रमोशन करना मेरे लिए बेहद खास है. बिहार वह जगह है, जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई थी और यह अनुभव मेरे लिए पूर्णता का प्रतीक है. वहीं, धवल ठाकुर ने अपने किरदार ‘कुलदीप’ के बारे में बताया कि इस सीरीज में प्यार, धोखा और बदला जैसी भावनाओं को दर्शाया जायेगा. उन्होंने बताया, हमारे लेखक कमल पांडे ने बेहतरीन कहानी लिखी है, और हमें गर्व है कि हम उसका हिस्सा हैं. धवल ने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह बिहार में फिल्म या सीरीज शूट करने के लिए जरूर आएंगे. उन्होंने कहा कि पटना आना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. यहां के लोगों का प्यार और गर्मजोशी मेरे दिल को छू गई. लिट्टी चोखा का अनुभव मेरे लिए खास था, यह केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि बिहार की आत्मा का प्रतीक है. बता दें कि, वेब सीरीज का निर्देशन श्रद्धा पासी जैराथ ने किया है और इसका निर्माण बॉम्बे शो स्टूडियोज एलएलपी के बैनर तले हुआ है, जिसे कमल पांडे ने लिखा है. 29 नवंबर से सीरीज के नये एपिसोड केवल डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे. मौके पर राजीव रंजन (आइजी आधुनिकीकरण, बिहार), अश्वनी कुमार सिंघल (आइआरएस जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स, पटना), गोल्ड मैन ऑफ बिहार प्रेम सिंह, रत्नेश कुमार व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है