भारतीय पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को दी गयी प्रोन्नति

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 36 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आइजी कोटि के गणेश कुमार को एडीजी में प्रोन्नत किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:27 AM

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात गणेश कुमार बने एडीजी, दलजीत, विवेक और रंजीत को आइजी में प्रोन्नति संवाददाता, पटना. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 36 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आइजी कोटि के गणेश कुमार को एडीजी में प्रोन्नत किया गया है. वहीं, 2007 बैच के तीन आइपीएस दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्रा को डीआइजी से आइजी कोटि में प्रोन्नत हुए हैं. जिन आठ आइपीएस को प्रवर कोटि से डीआइजी में प्रोन्नति मिली है, उनमें 2010 बैच के सुधीर कुमार पोरिका व चंदन कुमार कुशवाहा तथा 2011 बैच के हरकिशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और स्वप्ना मेश्राम जी का नाम शामिल है. 24 आइपीएस को कनीय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गयी है. इनमें 2010 बैच के चंदन कुमार कुशवाहा का नाम भी शामिल है. इसके अतिरिक्त 2012 बैच के अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ इनामुलहक मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंहा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन 2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमाशंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद व दिलनवाज अहमद को प्रवर कोटि में प्रोन्नति मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version