बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों की आइपीएस में प्रोन्नति, केंद्र ने दी मंजूरी
बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में प्रोन्नति मिली है. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है.
पटना. बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में प्रोन्नति मिली है. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. आइपीएस में प्रोन्नति पाने वाले बिपुसे अधिकारियों में अंजनी कुमार, रविश कुमार, राजेश कुमार, रामानंद कुमार कौशल और संजय कुमार शामिल हैं. इन सभी को बिहार कैडर प्रदान किया गया है. अधिसूचना की प्रति राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ संघ लोक सेवा आयोग के सचिव आदि को भी भेजी गयी है. आइपीएस में प्रोन्नति पाने वाले पांचों अधिकारी एक वर्ष के लिए परिवीक्षा पर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है