संगठन पर फोकस, काम का प्रचार-बनेगा जीत का हथियार
रियाणा के सूरजकुंड स्थित एक होटल में आयोजित हुई बैठक
– भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के पहले दिन संगठन की मजबूती पर हुई मैराथन चर्चा – हरियाणा के सूरजकुंड स्थित एक होटल में आयोजित हुई बैठक संवाददाता, पटना. भाजपा अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में संगठन की मजबूती और काम के प्रचार को अपने जीत का हथियार बनायेगी. रविवार को हरियाणा के सूरजकुंड स्थित एक होटल में शुरू हुई बिहार भाजपा कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन इस पर मैराथन चर्चा चली. बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए का साझा कार्यक्रम चलाने के साथ ही अगले तीन-चार महीने तक चलाये जाने वाले संभावित कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. यह बैठक देर रात तक चली और सोमवार को भी जारी रहेगी. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, मंगल पांडेय, डॉ संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह सहित कोर कमेटी से जुड़े करीब ढ़ाई दर्जन नेता शामिल हुए. सांगठनिक जिले व मंडलों की संख्या बढ़ी बिहार में संगठन पर्व के तहत मंडल से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर सांगठनिक चुनाव हो रहे हैं. राज्य में पहली बार सांगठनिक जिलों की संख्या 45 से बढ़ा कर 52 कर दी गयी है. इसके साथ ही मंडल की संख्या में भी 200 से अधिक का इजाफा किया गया है. इसको देखते हुए नये सांगठनिक जिलों व मंडलों में प्रशासनिक व्यवस्था बनाये जाने पर भी विचार-विमर्श हुआ. निर्णय लिया गया कि भाजपा चुनाव से पहले संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेगी. साथ ही केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों और उससे समाज में आ रहे बदलावों का प्रचार-प्रसार करेगी. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर आम जनता से उनका फीडबैक भी लिया जायेगा. सोमवार को होने वाली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है