22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे के सामने प्रोपर्टी डीलर को खदेड़ गोलियों से किया छलनी

patna news: फुलवारीशरीफ-खगौल रोड में नालंदा बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक प्रकाश नगर द्वारिका अपार्टमेंट के नीचे बेटे के सामने खदेड़ कर प्रोपर्टी डीलर अमित को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया.

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ-खगौल रोड में नालंदा बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक प्रकाश नगर द्वारिका अपार्टमेंट के नीचे बेटे के सामने खदेड़ कर प्रोपर्टी डीलर अमित को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधी गोलीबारी करते हुए पूरी मैग्जीन घटना स्थल पर खाली कर बाइक से खगौल की ओर फरार हो गये. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. परिजन अमित को निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां से एम्स ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक द्वारिका अपार्टमेंट में रहने वाले सुरेश सिंह का इकलौता बेटा अमित था. अमित को तीन गोलियां लगी थी, एक हाथ में और दो बांह में. अमित को एक बेटा और बेटी है. घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा भी मिला है. सिटी एसपी पश्चिमी और डीएसपी फुलवारीशरीफ ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. लोगों की माने तो अपराधियों ने करीब आठ चक्र गोलियां चलायी. बताया जाता है कि प्रकाश नगर में द्वारिका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित दिन के एक बजे अपने छह साल के बेटे को स्कूल बस से उतार घर भेजने के बाद वह सड़क के पास खड़े थे, तभी पहले से घात लगाये दो बाइक पर तीन अपराधियों में से दो उन तक पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. अमित बचने के लिए भागे, लेकिन अपराधियों ने खदेड़ कर गोलियों से छलनी कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे: घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला है, जिसमें पुलिस को हत्यारों की फोटो हाथ लगी है. सभी अपराधी हेलमेट और मास्क लगाये हुए थे. घटना के कारणों का परिजन ने कोई खुलासा नहीं किया है. वहीं पुलिस को छानबीन में पता लगा कि अमित फुलवारीशरीफ थाने से साइबर अपराधियों के एक गैंग के सदस्यों का अपहरण करने और नालंदा से एक लूट कांड के मामले में जेल जा चुका था. डीएसपी फुलवारीशरीफ सुशील कुमार ने बताया कि हत्यारों के बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द की पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी है. अमित के परिवार वालों का शीर्ष नेताओं से गहरा जुड़ाव बताया जाता है. वारदात की खबर मिलने के बाद शहर के कई जाने-माने व्यापारी, जमींदार मौके पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें