पटना में पॉपर्टी डीलर से ठगी, साइबर बदमाशों ने खाते से कर ली करीब सात लाख रुपये की निकासी
बिहार में ऑनलाइन लेन-देन पिछले 10 सालों में 20 गुना बढ़ गया है. इससे ज्यादा गति से साइबर अपराध के मामले सौ गुना बढ़ गये हैं. प्रदेश के 40 पुलिस जिलो में सबसे अधिक साइबर क्राइम पटना में हो रहा है.
पटना के कदमकुआं थाने के खदेरन सिंह मार्ग साहित्य सम्मेलन इलाके में रहने वाले पॉपर्टी डीलर राजेश कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने करीब सात लाख रुपये की निकासी कर ली. साइबर बदमाशों ने पांच फरवरी को ब्लूडार्ट कंपनी का कर्मी बताते हुए एक पार्सल के संबध में जानकारी प्राप्त करने से संबंधित लिंक भेजा. राजेश कुमार ने उस लिंक को क्लिक कर दिया और फिर उनके मोबाइल फोन को हैक कर दो बार में सात लाख रुपये की निकासी कर ली. उनका खाता यूनियन बैंक कदमकुआं शाखा में है. इस संबंध में राजेश कुमार ने अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में कदमकुआं थाने में सात फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इंदिरा आइवीएफ के कर्मी के क्रेडिट कार्ड से 24 हजार 311 रुपये की निकासी
सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर भरेहवा गांव निवासी व कंकड़बाग इलाके में स्थित इंदिरा आइवीएफ के कर्मी ऋषि झा के क्रेडिट कार्ड से साइबर बदमाशों ने 24,311 रुपये की निकासी कर ली. बताया जाता है कि उन्हें किसी ने कॉल किया और यह बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस हो गया है. उसको हटाने के लिए कार्ड का नंबर और ओटीपी बताना होगा. इसके बाद ऋषि झा ने कार्ड के नंबर के साथ ही ओटीपी की जानकारी दे दी और फिर उनके खाते से 24, 311 रुपये की निकासी हो गयी. उनका खाता एचडीएफसी बैंक अनिसाबाद में है. इस संबंध में उन्होंने कंकड़बाग थाने में अज्ञात के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
क्रेडिट कार्ड से 91 हजार रुपये की कर ली खरीदारी
साइबर बदमाशों ने कंकड़बाग डॉक्टर्स कॉलोनी लोचन एनक्लेव निवासी रश्मि सिंह के क्रेडिट कार्ड से 91 हजार रुपये की खरीदारी कर ली. इस संबंध में रश्मि सिंह ने अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके एक्सिस बैंक द्वारा बिना मेरे सहमति के क्रेडिट कार्ड घर पर भेज दिया गया और बार-बार उसे एक्टिवेट करने का कॉल आने लगा. इसी बीच जैसे ही उस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट किया गया, वैसे ही फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और क्विकीलीवर द्वारा 81 हजार व 10 हजार रुपये का जालसाजी कर खरीदारी कर लिया गया.
तीन खातों से कर ली एक लाख चार हजार रुपये की निकासी
राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर निवासी श्याम किशोर प्रसाद के अलग-अलग तीन खातों से साइबर बदमाशों ने एक लाख चार हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने राजीव नगर थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार पुलिस में 67 हजार नये पदों का होगा सृजन, 48447 पद पर होगी सीधी नियुक्ति
महिला के खाते से 20 हजार रुपये की निकासी
राजीव नगर थाने के खाजपुरा अपराजिता अपार्टमेंट निवासी नवीना झा के खाते से साइबर बदमाशों ने 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में नवीना झा ने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी है कि दो अंजान मोबाइल नंबर से उन्हें फोन आया और उन लोगों ने खाते से संबंधित जानकारी लेकर पैसे की निकासी कर ली.