patna : फुलवारीशरीफ में प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या, तीन गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ में लेने-देने के विवाद मेंएक प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन शूटरों को गर्दनीबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन्हें सुपारी देनेवाले की तलाश कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:14 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ : मंगलवार की शाम आलमपुर से निकाले गये राजद के विजय जुलूस में शामिल एक युवक को बुला कर गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसका शव बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूर बधार में मिला. युवक की पहचान आलमपुर निवासी पेंटिंग का काम करने वाले ठेकेदार मनोज यादव के बेटे विकास कुमार (24 वर्ष) के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हत्यारों की तलाश में खोजी कुत्ते को बुलाया गया. पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि युवक सट्टेबाजी व प्रोपर्टी डीलर का काम करता था. विकास को एक गोली सिर व छह गोली शरीर के अन्य हिस्से में लगी थी़ हत्या के बाद भाग रहे तीन शूटरों को गर्दनीबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि युवक की सुपारी देकर करायी गयी है. पुलिस सुपारी देने वाले की तलाश कर रही है.

परिजनों का आरोप, सूरज व सनोज ने करायी हत्या

परिजनों ने पुलिस को बताया कि लेन-देने में हत्या हुई है. फिलहाल परिजनों ने प्राथमिक के लिए आवेदन नहीं दिया है. हालांकि परिजनों ने बताया है कि सूरज व सनोज ने उसकी हत्या करायी है. विकास ने व्यापार में दोस्तों को लाखों रुपये दे रखा था. सनोज का मौसेरा भाई सूरज, जो जेल में है, उसे भी लाखों रुपये दिये थे. सनोज आलमपुर गांव की बगल में नैन चक में रहता है. विकास की एक-डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती है. पिता मनोज, मां लालती देवी, पत्नी रिशु देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बहन व मां रो-रो कर बोल रहीं थीं कि विकास ने 10 लाख सूरज को दिये थे. वह मौसी के यहां नैन चक में रहता है. उसी पैसे के कारण हत्या करायी है.

शाम से लापता था सुबह मिला शव

विकास के पिता मनोज ने बताया कि शाम को कॉल करने पर बताया था कि मैं नैन चक में हूं. थोड़ी देर में आता हूं, लेकिन देर रात तक जब और नहीं लौटा, तो घर के लोगों ने उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल ऑफ मिला. इसकी सूचना देर रात थाने को भी दे दी गयी थी. पुलिस व परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह मिशन के उत्तर आहर पर उसकी बाइक मिली. उससे थोड़ी दूरी पर कुरकुरी मुसहरी के दक्षिण ढ़िबड़ा बधार में उसका शव मिला. फुलवारी थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि घटना के बाद मनेर के छितनामा के प्रियांशु राज व गुड्डू और पुनपुन के अभिषेक पटेल को गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version