21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात पर साइन नहीं करने पर प्रोपर्टी डीलर को मारी गोली

मसौढ़ी. थाना के दहिभत्ता मुहल्ला स्थित एक मकान में 58 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला को एक युवक ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

मसौढ़ी

. थाना के दहिभत्ता मुहल्ला स्थित एक मकान में 58 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला को एक युवक ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली उनके हथेली में लगी है. बताया जाता है कि हमलावर पहले कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा, मना करने पर युवक ने गोली चला दी. बताया जाता है कि पहली गोली दीवाल पर जा लगी जबकि दूसरी ताले पर लगी. इस दौरान दो मिस फायर भी हुआ है. तीसरी गोली जयप्रकाश सिंह के हाथों में जा लगी.

दहीभता निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला जमीन खरीद बिक्री का काम करते हैं. दहीभत्ता में उनका दो जगह पर घर है. मंगलवार को उनके पुत्र और बहू दोनों घर पर नहीं थे. इस वजह से वह अपने नये वाले मकान पर अकेला थे. दोपहर करीब 1 बजे बाइक से हेमलेट पहने एक युवक स्थानीय सामुदायिक भवन के पास रुका और पैदल जयप्रकाश सिंह के घर के पास पहुंचा. इस दौरान उसने जयप्रकाश को बुलाया और अपने साथ लाए एक कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा. जयप्रकाश सिंह ने अंदर से ही कागजात दे देने और बाद में साइन करने की बात कही. इस पर आरोपी युवक आक्रोशित हो उठा और उसने गाली गलोज करते हुए कमर से पिस्तौल निकाल फायरिंग करने लगा. इस दौरान एक गोली जयप्रकाश की हथेली पर लग गयी. आरोपी युवक ने एक गोली गेट पर लगे ताले पर भी मारी लेकिन ताला नहीं टूटा. इधर गोलियों की आवाज सुनकर आसपास में काम कर रहे कुछ मजदूर पहुंचे और हो हल्ला कर आरोपी युवक को खदेड़ने लगे. इस पर आरोपी युवक ने उन पर भी फायरिंग करते हुए भागकर सामुदायिक भवन पहुंचा और अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. इधर उक्त घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना के पीछे जमीन खरीद बिक्री का मामला सामने आया है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें