10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में हुई थी प्रोपर्टी डीलर की हत्या

patna news:दानापुर. थाना क्षेत्र के नया टोला सगुना में 28 नवंबर को जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.

दानापुर. थाना क्षेत्र के नया टोला सगुना में 28 नवंबर को जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शूटर राष्ट्र कुमार कंडाप थाना गौरीचक व कुंदन कुमार विशुनपुर पकड़ी थाना बेऊर निवासी व एक अन्य व्यक्ति ललित राय नया टोला सगुना निवासी को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन शूटर समेत मुख्य सरगना फरार हैं.

एएसपी भानू प्रताप सिंह ने रविवार को थाना में पत्रकारों को बताया कि 28 नवंबर को थाने के नया टोला सगुना निवासी व जमीन कारोबारी पारस राय की दो बाइक सवार पांच शूटरों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र प्रमोद कुमार ने अपने सगे चाचा, चाची, चचेरे भाई, भाभी समेत 9 लोगों को नामजद समेत अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था.

जमीन विवाद का था मामला

पुलिस को दिये बयान में शूटर ने बताया कि एक जमीन को लेकर मृतक का ललित राय नामक व्यक्ति से विवाद था. इसी विवाद में उसकी हत्या की गयी है.

पारस राय की हत्या करने के बाद शूटर कुंदन भाग कर पालीगंज चला गया था, जहां छिपा हुआ था. पुलिस ने पालीगंज से गिरफ्तार किया है और राष्ट्र को गौरीचक से गिरफ्तार किया गया है और ललित राय को नया टोला उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

साजिशकर्ता अब भी फरार

पुलिस के अनुसार नया टोला सगुना में एक जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था. पहले उस जमीन पर ललित राय का दखल था जिस पर पारस राय की नजर थी.

उक्त जमीन की डीलिंग पारस करना चाहता था. जबकि ललित जमीन छोड़ने को तैयार नहीं था. जब पारस ने जमीन पर दबिश बढ़ाई तो ललित राय ने उसे रास्ते से हटाने का निश्चय किया. फिर सोची समझी रणनीति के तहत उसकी हत्या करा दी. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटर राष्ट्र पर गौरीचक थाना में मामला दर्ज है. अन्य अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें