20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 21 शराब माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, इडी को भेजा गया प्रस्ताव

अब तक 21 शराब माफियाओं की बिहार और दूसरे राज्यों में फैली तमाम अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए इडी को खासतौर से प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें तीन के खिलाफ इडी ने इसीआइआर (इंफोर्समेंट केस इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट) दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. इसमें समस्तीपुर का बीडीओ राय समेत एक अन्य शामिल हैं.

कौशिक रंजन, पटना. शराब माफियाओं की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए व्यापक स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है. अब तक 21 शराब माफियाओं की बिहार और दूसरे राज्यों में फैली तमाम अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए इडी को खासतौर से प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें तीन के खिलाफ इडी ने इसीआइआर (इंफोर्समेंट केस इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट) दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. इसमें समस्तीपुर का बीडीओ राय समेत एक अन्य शामिल हैं.

चार बड़े शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त की जा चुकी है

राज्य सरकार की तरफ से इन सभी की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई करने का प्रपोजल इडी को भेज दिया गया है. पीएमएलए के तहत कार्रवाई करने का अधिकार इडी को ही है. इस वजह से यह प्रस्ताव उन्हें भेजा गया है. इडी ने अब तक करीब चार बड़े शराब माफियाओं के करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. भोजपुर का बड़ा शराब माफिया संजय प्रताप सिंह एवं उसकी पत्नी किरण देवी की दो करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की गयी है.

इस वर्ष पकड़े जा चुके हैं 20 बड़े तस्कर

हाल के दिनों में पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने इस वर्ष सिर्फ राज्य के बाहर से 20 बड़े शराब माफिया या तस्कर को दबोच कर पटना ला चुकी है. इनमें कुछ ज्यादा बड़े माफिया झारखंड के बरियातू से गिरफ्तार विपिन कुमार सिंह, बोकारो से अनिल कुमार सिंह, कोलकाता से गिरफ्तार राहुल तिवारी, राजेश तिवारी एवं रमेश तिवारी, गोरखपुर के सचिव कुमार पांडेय, पंजाब के पटियाला से निशान सिंह, हरियाणा के भिवानी एवं हिसार से नरेश कुमार, सोमवीर ए‌वं विनोद काली समेत अन्य शामिल हैं.

दूसरे राज्यों से कर रहे कारोबार

ये तस्कर या माफिया हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और झारखंड में छिपकर वहां से शराब के बड़े नेटवर्क को हैंडल कर रहे थे. इनके खातों में करोड़ों की लेनदेन की बात भी सामने आयी है. आने वाले दिनों में इनसे जुड़े अन्य कई माफियाओं की भी संपत्ति जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव इडी को भेजा जायेगा. इसकी तैयारी भी अंतिम चरण में चल रही है. दूसरे राज्यों के तस्करों को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है, जिससे दूसरे राज्य में रहकर बिहार में शराब भेजने की हिमाकत कोई नहीं कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें