नर्स के बंद घर का ताला तोड़ कर पांच लाख की संपत्ति चोरों ने उड़ायी

patna news:पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने रात के अंधेरे में ही नहीं दिन के उजाले में चोरी करने लगे हैं. इसी क्रम में एक नर्स के बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:49 PM
an image

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने रात के अंधेरे में ही नहीं दिन के उजाले में चोरी करने लगे हैं. इसी क्रम में एक नर्स के बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हार स्थित मुहल्ला की है. नर्स ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है. अगमकुआं थाना के कुम्हरार शांति मार्केट के समीप कॉलोनी में रोड नंबर पांच में रहने वाली मारूफगंज राजकीय औषधालय में कार्यरत एएनएम माधुरी कुमारी ने पुलिस को बताया कि सुबह आठ बजे घर में ताला बंद कर मारूफगंज औषधालय गयी थी. वहां से लगभग साढ़े तीन बजे घर पहुंची, तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजा, आलमीरा टूटा है. अनहोनी की आशंका से नर्स माधुरी ने जब आलीमरा देखा तो सोने-चांदी के आभूषण, नकद व कीमती सामान गायब था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चोरी गये आभूषण में दो चेन, दो अंगूठी, चार पीस चूड़ी, सोने का नथ एक पीस, दो कनबाली, चांदी की कटोरी, छह जोड़ी पायल, चांदी का सिक्का व 35 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान गायब थे. घर में समाना बिखरा पड़ा था. चोरी गये सामान लगभग पांच लाख रुपये से अधिक के हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. अगमकुआं थाना के कुम्हरार स्थित आइओसी कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार के घर से भी चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़ कर सोने की चेन, पायल व 25 हजार रुपये नकद समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version