गार्ड को बंधक बना कंपनी के गोदाम से लाखों की संपत्ति की हुई लूट
बेखौफ अपराधियों के गिरोह के 10 बदमाशों ने गोदाम के दो गार्ड को मारपीट कर बंधक बना लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिया है.
पटना सिटी. बेखौफ अपराधियों के गिरोह के 10 बदमाशों ने गोदाम के दो गार्ड को मारपीट कर बंधक बना लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिया है. लूटपाट की यह घटना बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड स्थित जीटीएल कंपनी के गोदाम में रविवार की रात हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बाइपास थाना की पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन की. पुलिस ने घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग साढे चार बजे गार्ड ने थाने पर आकर घटना की सूचना दी है. सूचना मिलते ही मौके पर मामले की छानबीन की गयी है. अपराधी गोदाम से कितने का समान लेकर भागे हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के संबंध में पीड़ित गार्ड दीपक और मनीष ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे हथियार से लैस दस अपराधी दीवार फांद कर गोदाम में घुस गये. इसके बाद चोरों तरफ से घेराबंदी कर ली. फिर बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर पिटाई की. फिर हाथ पैर बांध कर कमरे में बंद कर बंधक बना दिया. बंधक बने मनीष और दीपक की निगरानी में दो बदमाश खड़े थे. इस दौरान बदमाशों ने गार्ड के गले से सोने का चेन और रुपये झपट लिया. इसके बाद गोदाम में रखे उच्च क्षमता की बैट्री, तांबा के तार के साथ अन्य सामान गोदाम के बाहर निकालते रहे. पीड़ित गार्ड के अनुसार गोदाम से लाखों रुपये की संपति की लूट हुई है. संभावना है कि अपराधी लूट का समान पिकअप वैन पर लोड कर भागे हैं. इस दौरान भागने से पहले बदमाश गोदाम में लगे सीसीटी कैमरा के डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गार्ड ने पुलिस को यह भी बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाशों की उम्र 25 से 35 के बीच था. आपस में स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. चेहरे पर गमछा बांध रखा था. अपराधी गोदाम से कितने का समान लेकर भागे हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. कंपनी प्रबंधक की ओर से स्टॉक मिलान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. एफएसएल की टीम ने नमूना संग्रह किया है. डॉग स्कॉयड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है