फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ स्थित सहाय मेंशन अपार्टमेंट में पिस्तौल लेकर चोरों का दल पहुंचा और एक बंद फ्लैट 204 में लाखों की संपत्ति की चोरी कर निकल गया. पुलिस का कहना है कि अभी तक स्पष्ट रूप से पीड़ित द्वारा नहीं बताया गया है कि कितने की संपत्ति चोरी हुई है. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें चोरों का दल हाथ में पिस्टल लिए पहुंचा और फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर चोरी की. फ्लैट के रेंटर प्रकाश ठाकुर भगिना के मुंडन के लिए परिवार के साथ फ्लैट में ताला लगा कर गये थे. सोमवार की तड़के सुबह लगभग तीन बजे तीन की संख्या में हथियार लेकर आये चोरों ने सरिया और कटर से फ्लैट के मेन गेट का ताला तोड़ा और दरवाजे के लॉक को उखाड़ चंद मिनटों में घर से लाखों के कीमती सामान की चोरी कर ली. पीड़ित प्रकाश ठाकुर सचिवालय में कार्यरत हैं. वहीं फ्लैट के मालिक आलोक तिवारी इंडियन आयल रिफायनरी बेगूसराय में कार्यरत हैं, जिन्होंने अपना फ्लैट प्रकाश ठाकुर को किराये पर दिया है. बताया जा रहा है कि सहाय मेंशन अपार्टमेंट में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हुई है. अपार्टमेंट में रहने वालों की मानें तो यहां गार्ड की व्यवस्था नहीं है. वही चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले अपार्टमेंट की रेकी की और आसपास के फ्लैट के मेन गेट को लॉक कर दिया था, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई है. तीन की संख्या में रहे इन चोरों की भनक एक फ्लैट ऑनर को लगी. इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गयी. फुलवारीशरीफ थाना के एडिशनल पुलिस ऑफिसर दिवाकर ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. चार-पांच दिन पहले भी एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चोरी हुई थी. वहां से भी लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी हुई है. चोरों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है