बंद घर से 11 लाख की संपत्ति चोरी

patna news: बाढ़. बाढ़ के सवेरा चित्र मंदिर के पीछे थाने से महज चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने ताला तोड़कर एनटीपीसी में कार्यरत कर्मी धनंजय कुमार के घर से 11 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:37 PM

बाढ़. बाढ़ के सवेरा चित्र मंदिर के पीछे थाने से महज चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने ताला तोड़कर एनटीपीसी में कार्यरत कर्मी धनंजय कुमार के घर से 11 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. इसमें 10 लाख के सोने के जेवरात और एक लाख रुपए नकद है. थाना रोड में हुई घटना से लोग हैरत में हैं. गृह स्वामी धनंजय कुमार ने बताया कि वह अपनी माता के निधन पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने गांव नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत हवनपुरा गये थे. घर में ताला लगा हुआ था. सोमवार रात अपराधी ताला तोड़कर घर में घुसे और सामान लेकर चंपत हो गये.

घर का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों ने धनंजय को सूचना दी. उसके बाद धनंजय घर पहुंचे और देखा कि सारा सामान बिखरा है. जेवर व रुपए गायब हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल घटना का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ गयी है. पुलिस केस के खुलासे को लेकर गंभीर नहीं है. लगातार चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं.

परिजनों को कमरे में बंद कर पांच लाख की संपत्ति की चोरी

मसौढ़ी. थाना के श्याम नगर निवासी तुलसी प्रसाद के घर में चहारदीवारी फांद सोमवार की देर रात बदमाश घुस आये और दो कमरों से गहने, कीमती कपड़े व बर्तन समेत करीब पांच लाख का सामान गायब कर दिया.

तुलसी प्रसाद को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब वे देर रात करीब दो बजे लघुशंका करने के लिए कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद पाया. बाद में फोन करने पर पहुंचे पड़ोसियों ने बाहर से बंद पड़े कमरों का दरवाजा खोला तो दो कमरों से सामान गायब पाया.

इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. तुलसी प्रसाद के मकान में पांच कमरे हें. इनमें से तीन अलग-अलग कमरों में वह उनकी पत्नी, विधवा बहू व पोती सोमवार की रात सोए थे. जबकि अन्य दो कमरों में उनका सामान रखा हुआ था व कमरों में ताला लगा था.

इसी दौरान बदमाश देर रात चहारदीवारी फांद घर में घुस आये और सोए हुए तीनों कमरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद बंद कमरों का ताला तोड़ वहां रखे गोदरेज व बक्से से गहने, कीमती कपड़े और कीमती बर्तन गायब कर दिया. साथ ही बक्से को पास के एक खेत में फेंक दिया.

इधर देर रात करीब दो बजे तुलसी प्रसाद जब लघुशंका करने के लिए उठे तो बाहर से अपने कमरे के दरवाजे को बंद पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version