गौरीचक में दो घरों से आभूषण और नकद समेत 15 लाख की संपत्ति चोरी
गौरीचक के सहारनपुर गांव में चोरों ने दो घरों से जेवर और नकदी समेत करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये.
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
गौरीचक के सहारनपुर गांव में चोरों ने दो घरों से जेवर और नकदी समेत करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित परिवार ने गौरीचक थाना पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि सहारनपुर गांव में कमलेश सिंह और विजय सिंह का घर आगे-पीछे है. कमलेश सिंह जहानाबाद अपने ससुराल में पत्नी और बच्चों को लेकर एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गये थे. सुबह-सुबह पड़ोसियों ने उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी तो वे लोग वहां से भागे -भागे तारणपुर पहुंचे. कमलेश सिंह की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि उनके घर नकद और जेवर समेत करीब 12 लख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी.
वही इनका पड़ोसी विजय सिंह के पुत्र पिंटू ने बताया कि वे लोग पटना में अपने किसी काम से संबंधी के यहां गये थे. यहां रात में विजय सिंह के बुजुर्ग माता-पिता और अन्य लोग थे जिन्हें चोरी का पता नहीं चल पाया. सुबह में जब चोरी का पता चला. विजय सिंह ने बताया कि उनके घर से एक लाख नकद और 2 लाख के जेवर की चोरी हुई है. गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दो घरों में चोरी की जानकारी मिली है. पुलिस चोरों का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है