14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी में मकान व कारखाना से उड़ायी 15 लाख की संपत्ति

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बाइपास थाना क्षेत्र में दिन में एक मकान में और रात को कारखाना में लगभग पंद्रह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है.

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बाइपास थाना क्षेत्र में दिन में एक मकान में और रात को कारखाना में लगभग पंद्रह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ितों की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. इस दौरान पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी घटना स्थल पर बुला कर छानबीन करायी है. चोरी मामले में पुलिस को एक बाइक पर दो चेहरा ढके संदिग्ध युवक पास में लगे सीसीटी फुटेज में दिखे हैं. बाइपास थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि पुलिस फुटेज की जांच कर रही है.

फ्लैट में ताला लगा गयी थी बाजार : बाइपास थाना के छोटी पहाड़ी इंद्रलोक नगर मुहल्ला में दूसरे तल्ले पर रहने वाली अनुराधा कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को 11 बजे फ्लैट में ताला बंद कर बाजार गयी थी. दोपहर दो बजे जब लौटी तो दरवाजा टूटा मिला. इसके बाद वो कमरे में आयी तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है. अलमारी में रखे लगभग 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं. इसके बाद पीड़िता की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची. टीम ने भी मामले में जांच पड़ताल की.

कारखाना से तांबा व पीतल का सामान किया गायब

मंगलवार को दिन में हुई चोरी की घटना की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि चोरों ने बाइपास थाना के महारानी कॉलोनी स्थित बालाजी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कारखाने से भी चोरों ने लाखों रुपये के उपकरण की चोरी कर ली है. पीड़िता रजनी गोयनका ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि किराये के मकान में वह कारखाना चलाती है. शाम छह बजे वह फैक्ट्री बंद कर घर चली गयी थी. बुधवार की सुबह जब दस बजे फैक्ट्री खोलने पहुंची तो देखा कि मेन गेट के छोटे दरवाजे और स्टोर रूम का ताला गायब था. स्टोर रूम का सारा सामान अस्त व्यस्त है. चोरों ने तांबा पीतल का सामान गायब कर दिया है. पीड़िता के अनुसार चोरों ने चार बंडल इलेक्ट्रिक बायर, रेगुलेटर, बोर्ड और लॉक समेत अन्य सामान गायब कर दिये हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. चोरी गये सामान का फैक्ट्री के मशीनरी में उपयोग होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें