मकान में लगी आग से दो लाख की संपत्ति हुई खाक

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान चौकशिकारपुर के समीप गली में स्थित एक मकान में बुधवार की दोपहर आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:33 AM

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान चौकशिकारपुर के समीप गली में स्थित एक मकान में बुधवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. पीड़ित ने आशंका जतायी है कि अगलगी में लगभग दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर एक बड़ी और छोटी यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान से अचानक धुआं निकला और देखते-देखते आग की तेज लपट निकलने लगी. स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाने का कार्य तसली व बाल्टी से पानी फेंक कर करने लगे. इसी बीच मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने पाइप जोड़ कर आग बुझाया. फायर कर्मियों ने बताया कि गली संकरी होने की वजह से आग बुझाने में थोड़ी परेशानी हुई. पीड़ित सुजीत व अजीत ने फायर ब्रिगेड को लिखित में बताया है कि अगलगी में हुई संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसमें दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. पीड़ित ने फायर बिग्रेड को बताया है कि आगलगी में आलमीरा, रैक, वाशिंग मशीन, टीवी और घरेलू उपयोग में आने वाला सामान जल गया. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि दो यूनिट मौके पर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version